Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 11:45

मुंबई : निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली के मद्देनजर रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले अपने न्यूनतम स्तर से 32 पैसे की मजबूती के साथ 60.40 के स्तर पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी बाजार में अन्य मुद्रा के मुकाबले कमजोर डॉलर और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपए को मजबूती मिली। रुपया कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 106 पैसे की भारी गिरावट के साथ 60.72 पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 11:45