डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे मजबूत

मुंबई : रुपये में लगातार दूसरे दिन मजबूती रही तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तेल कंपनियों के लिए अलग से डॉलर खिड़की खोले जाने के संकेतों के बीच निर्यातकों की डालर बिकवाली से रुपया 54 पैसे मजबूत होकर 55.54 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 56.52 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला जो कल 56.08 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान 55.53 से 56.28 रुपये प्रति डालर के दायरे में घूमने के बाद अंत में 55.54 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

कल डालर के मुकाबले रुपये 56.52 रुपये प्रति डालर के निम्न स्तर तक चला गया था। डालर की मांग को नियंत्रित करने और रुपये को समर्थन देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने आज तेल कंपनियों के लिए अलग से डालर खिड़की खोलने का संकेत दिया। बाजार सूत्रों ने कहा कि भारत अपनी कच्चे तेल आवश्यकताओं में से करीब 80 प्रतिशत का आयात करता है इसलिए तेल कंपनियों को सीधा डालर बेचने से रुपये पर दबाव कम होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 02:07

comments powered by Disqus