Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 04:46
मुंबई : यूरो और दूसरी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में छह पैसे मजबूती के साथ 53.15 रुपए प्रति डॉलर रहा।
डीलरों का कहना है कि यूरो तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपए में मजबूती आई है। लेकिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की वजह से रुपए में डॉलर के मुकाबले कम मजबूती देखी गई। कल रुपया डॉलर की तुलना में 9 पैसे की तेजी के साथ 53.21-22 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 10:16