डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निम्नतम स्तर पर, एक डॉलर की कीमत 57.77 रुपए

डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निम्नतम स्तर पर, एक डॉलर की कीमत 57.77 रुपए

डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निम्नतम स्तर पर, एक डॉलर की कीमत 57.77 रुपएमुंबई : वैश्विक बाजार में डालर की मजबूती और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से आज फारेक्स बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपए की विनियम दर में गिरावट जारी रही। दोपहर तक रुपया 71 पैसे कमजोर होकर 57.77 प्रति डॉलर के भाव तक गिर गया था।

यह रुपए की विनिमय दर का यह अब तक का न्यूनतम स्तर है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में पिछले सप्ताह के अंत तक डॉलर के मुकाबले रुपया 57.06 पर बंद हुआ था। आज के कारेाबार में यह टूट कर 57.77 रुपये प्रति डालर के अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गया।

पिछले साल के जून में डॉलर की तुलना में रुपया 57.32 तक गिरा था जो आज से पहले स्थानीय मुद्रा की न्यूनतम स्तर था। फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि आयातकों की ओर से डालर की मांग बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डालर की मजबूती से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 10:29

comments powered by Disqus