डॉलर के मुकाबले रुपया नए निचले स्तर पर - Zee News हिंदी

डॉलर के मुकाबले रुपया नए निचले स्तर पर




मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बाद भी देश की मुद्रा रुपये ने गुरुवार को नकारात्मक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्यों के कारण लगातार दूसरे दिन डॉलर के मुकाबले रिकार्ड निचले स्तर को छुआ। रुपये ने गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 54.60 के रिकार्ड निचले स्तर को छुआ। बुधवार को रुपये ने 54.52 के निचले स्तर को छुआ था। इसके साथ ही बुधवार को रुपया रिकार्ड निचले स्तर 54.49 पर बंद हुआ था।

 

गुरुवार को रुपया हालांकि डॉलर के मुकाबले 0.04 फीसदी तेजी के साथ 54.47 पर बंद हुआ। विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक के पास रुपये की कीमत सम्भालने के लिए अधिक विकल्प नहीं रहने और निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य के कारण रुपया जल्दी ही डॉलर के मुकाबले 55 पर पहुंच सकता है।

 

सीएनआई रिसर्च लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किशोर पी. ओस्टवाल ने कहा कि रुपये की चाल से बाजार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों और निवेशकों की नजर रिजर्व बैंक पर टिकी हुई है। लेकिन लगता है कि रिजर्व बैंक के पास अधिक विकल्प नहीं रह गए हैं। रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप और भारतीय शेयर बाजारों में शुरुआती उछाल से रुपया भी शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले तेजी के साथ 54.20 पर पहुंच गया, लेकिन वैश्विक बाजारों में जोखिम टालने की कवायदों के कारण दोपहर बाद के सत्र में इसने फिर एक बार गुरुवार को रिकार्ड निचला स्तर छू लिया।

 

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली तेजी रही। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.39 अंकों की तेजी के साथ 16,070.48 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.95 अंकों की तेजी के साथ 4,870.20 पर बंद हुआ।

(एजेंसी)

 

First Published: Friday, May 18, 2012, 12:34

comments powered by Disqus