Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 17:49

टोक्यो : विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग के 787 ड्रीमलाइनर विमान के मुख्य अभियंता ने आज कहा कि विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिथियम-आयन बैटरी प्रणाली में पर्याप्त बदलाव किए गए हैं।
हालांकि, कंपनी मूल बैटरी में खामियों के कारण का पता लगाने में असमर्थ रही है। बैटरी प्रणाली में खामियों के चलते इस साल जनवरी के मध्य से दुनियाभर में ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ान रोक दी गई।
जापानी और अमेरिकी नियामकों द्वारा विमानन कंपनियों को 787.ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ान बहाल करने की अनुमति दिए जाने के बाद माइकल साइनेट ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नयी बैटरी प्रणाली को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये आग रोक सके और बैटरी के आसपास की गर्मी को फैलने से रोक सके।
उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि हम मूल कारण का पता नहीं लगा सके, बैटरी में बदलाव विमान को सुरक्षित रखेगा और आग लगने की संभावना को खत्म करेगा एवं गर्मी को विमान से बाहर रखेगा। नयी बैटरी प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि बैटरी के साथ चाहे जो भी हो, कारण चाहे जो भी हो, विमान सुरक्षित रहेगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 17:49