ड्रीमलाइनर को बेचेगा एयर इंडिया, कवायद शुरू

ड्रीमलाइनर को बेचेगा एयर इंडिया, कवायद शुरू

ड्रीमलाइनर को बेचेगा एयर इंडिया, कवायद शुरूनई दिल्ली : एयर इंडिया ने हाल ही में खरीदे गए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमानों को बेचने व लीजबैक पर लेने का फैसला किया है। कंपनी ने इच्छुक फर्मों से फरवरी के पहले सप्ताह तक निविदाएं मांगी हैं।

उल्लेखनीय है कि बोइंग के इन बहुप्रचारित विमानों की उड़ानें इस समय दुनिया भर में ही रुकी हुई हैं। दुनिया भर में कुल मिलाकर 50 ड्रीमलाइनर विमानें हैं जिनकी उड़ानें अमेरिकी संघीय विमान प्राधिकरण के निर्देश के बाद रोक दी गई थी।

इसके बावजूद एयर इंडिया ने इन विमानों की ब्रिकी व लीज के अपने कार्य्रकम पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी के पुनरोद्धार तथा वित्तीय पुनर्गठन योजना के तहत सरकार इसे पहले ही मंजूर कर चुकी है।

ब्रिकी-लीजबैक एक ऐसा समझौता है जिसमें मालिक कंपनी अपने विमान को लीजिंग फर्म को बेचती है और उसी समय उसे दीर्घकालिक लीज पर ले लेती है ताकि उसके इस्तेमाल का अधिकार उसके पास रहे।

एयर इंडिया ने लीज कंपनियों से पांच फरवरी से आग्रह पत्र (आरएफपी) मांगे हैं। एयर इंडिया के पास छह ड्रीमलाइनर हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 21:22

comments powered by Disqus