Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 20:50

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को विमानन कंपनी एयर इंडिया द्वारा अमेरिकी विमानन निर्माता कंपनी बोइंग से मुआवजे की मांग को मंजूरी दी। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया 787 ड्रीमलाइनर विमानों की आपूर्ति में देरी के लिए मुआवजा मांगेगी।
मंत्रियों की बैठक के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने इस पर विचार किया है। अब हम इसे आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के पास भेजेंगे।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को होने वाली है। मंत्री ने मुआवजे के तौर पर मांगी जाने वाली राशि का खुलासा नहीं किया। ड्रीमलाइनर विमानों की आपूर्ति 2008 में किए जाने की योजना थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 20:50