Last Updated: Friday, February 10, 2012, 12:01
नई दिल्ली : भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना के तहत अल्ट्रा लग्जरी कार और प्रीमियम इंजन विनिर्माता रॉल्स रॉयस भारतीय तटरक्षक बल को इस साल 20 तेज गति से चलने वाली पेट्रोल नौकाओं के लिए 60 वॉटर जेट (तेज दबाव से पानी फेंकने का उपकरण) की आपूर्ति करेगी।
रॉल्स रॉयस इंडिया के अध्यक्ष अनिल श्रीखंडे ने कहा, ‘भारत रॉल्स रॉयस के लिए महत्वपूर्ण बाजार है। हम यहां अपनी विनिर्माण और इंजीनियरिंग उपस्थिति कंपनियों के साथ आपसी लाभ के सहयोग के साथ बढ़ा रहे हैं। हम भारतीय सैन्य बलों को भी आपूर्ति कर रहे हैं। हम भारतीय तटरक्षक बल को 60 वॉटर जेट की आपूर्ति करेंगे।’
कंपनी ने हाल में बेंगलुरु में ट्रेंट इंजनों के लिए वैमानिकी कलपुर्जों के निर्माण के लिए संयंत्र स्थापित किया है।
श्रीखंडे ने कहा, ‘हम प्रगति में भागीदार बनकर काफी गौरवान्वित हैं और इस साल भी भारतीय ग्राहकों को श्रेष्ठ उत्पादों की आपूर्ति करेंगे।’ 2011 में रॉल्स रॉयस का मुनाफा 1.16 अरब पौंड रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 21 फीसदी अधिक है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 17:31