Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 10:55

नई दिल्ली : रेलवे में तत्काल योजना के तहत टिकटें आरक्षित कराने का समय मंगलवार से बदल गया। रेल मंत्रालय ने 10 जुलाई से तत्काल टिकटों की बिक्री शुरू होने का वक्त सुबह आठ बजे से बदलकर दस बजे करने का निर्णय किया है। आज से यह नियम लागू हो गया और लोगों ने नए नियम के तहत टिकट बुकिंग की। रेलवे के मुताबिक मंगलवार से सुबह दस बजे से तत्काल टिकटों की बिक्री शुरू होगी।
तत्काल के तहत यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले टिकट बुक होती है। नई योजना के तहत सुबह 10 से 12 बजे तक की अवधि के दौरान कोई भी अधिकृत एजेंट टिकट काउंटर या इंटरनेट से तत्काल टिकट बुक नहीं करा पाएगा। पहले सुबह आठ से दस बजे तक एजेंटों के टिकट बुक कराने पर रोक थी।
स्थानीय रेलवे प्रशासन नई योजना को ढंग से लागू करने के लिए आरक्षण काउंटर स्तर पर व्यवस्था कर रही है, जिनमें तत्काल के लिए अलग से काउंटर खोलने, अलग से लाइन लगाने और किसी प्रकार की अनियमितता पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना आदि शामिल हैं।
इस कदम को रेलवे की तत्काल सेवा को बेहतर बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है जिसके खिलाफ पिछले कुछ दिनों से काफी शिकायतें आ रही थीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 10:55