Last Updated: Friday, October 12, 2012, 15:38

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: जर्मनी में गुरुवार को सैमसंग ने गैलेक्सी एस-3 मिनी लॉन्च कर दिया। इसमें कई ऐसी खूबियां है जो इसे अपने आप में शानदार बनाती है। इस फोन में 1GHz का प्रोसेसर है। इसमें 5MP का कैमरा पिछले हिस्से में लगाया गया है जो देखने में बेहद शानदार है। साथ ही इसमें 800x480 पिक्चर का डिस्पले आप देख सकते है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस क्रिसमस तक गैलेक्सी एस-3 मिनी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 350 से 430 यूएस डॉलर तक हो सकती है। कंपनी ने इसके कीमत की अभी तक अधिकारिक रुप से घोषणा नहीं की है।
इसमें बाई डिफाल्ट, 16 जीबी की ऑनबोर्ड मेमोरी है। साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट है जिसमें 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड तक की मेमोरी को रखने की क्षमता है।
First Published: Friday, October 12, 2012, 10:49