तमिलनाडु में बनेगा हथकरघा रेशम पार्क

तमिलनाडु में बनेगा हथकरघा रेशम पार्क

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने एकीकृत कपड़ा पार्क परियोजना (आईटीपीपी) के तहत कांचीपुरम जिले में 83 करोड़ रुपये की लागत से हथकरघा रेशम पार्क स्थापित करने की घोषणा की है।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘अरिगनार अन्ना हथकरघा रेशम पार्क’ जिले के कीझकाथिरपुर में 75 एकड़ सरकारी भूमि पर बनेगा जिसमें करीब 10,000 लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने 7.54 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है जो 83.83 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत का नौ प्रतिशत है।

पार्क के लिए 75 एकड़ भूमि पर आने वाली लागत 13.77 करोड़ रुपये है और वर्तमान आवंटित राशि में इस लागत के एक हिस्से की ही भरपाई होगी, बाकी 6.23 करोड़ रुपये की राशि रेशम पार्क के लिये बिना गारंटी वाले सरकारी रिण के तौर पर दी जायेगी जिसकी वापसी पांच साल में होगी।

इस प्रस्तावित पार्क में हथकरघा और रेश्म उद्योग के लिये सभी जरुरी ढांचागत सुविधायें उपलब्ध होंगी। तमिलनाडु सरकार इसके लिये सड़क, पीने का पानी, सफाई और डाईंग प्रसंस्करण इकाईयों सहित सभी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायेगी। प्रदेश सरकार ने कुंबाकोनम और कांचीपुरम जैसे हथकरघा केन्द्रों में हथकरघा वर्कर्स प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए 92.19 लाख रुपये का भी आवंटन किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 23:36

comments powered by Disqus