तय शुल्क पर फ्री मोबाइल रोमिंग, SMS से रेल टिकट की बुकिंग का आगाज

तय शुल्क पर फ्री मोबाइल रोमिंग, SMS से रेल टिकट की बुकिंग का आगाज

तय शुल्क पर फ्री मोबाइल रोमिंग, SMS से रेल टिकट की बुकिंग का आगाज  ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : तय शुल्क के भुगतान पर मुफ्त मोबाइल रोमिंग एवं एसएमएस के जरिए रेल टिकटों की बुकिंग आज से शुरू होगी। इन दोनों के बारे में सरकार ने पिछले सप्ताह फैसला किया था।

तय शुल्क के भुगतान पर मुफ्त मोबाइल रोमिंग की अनुमति देने वाले दूरसंचार नियामक ट्राई के फैसले को पिछले सप्ताह हरी झंडी मिली थी और यह फैसला सोमवार से लागू हो रहा है। फैसेल में अन्य दूरसंचार कंपनियों को अपने रोमिंग शुल्क में 57 प्रतिशत की कटौती करने की बात भी कही गई थी। ट्राई ने हालांकि कहा था कि मोबाइल को पूरी तरह से रोमिंग फ्री करना अभी व्यावहारिक नहीं है।

ट्राई ने 2007 में रोमिंग पर काल दरों की उच्चतम सीमा आउटगोइंग स्थानीय कॉल के लिए 1.40 रुपए प्रति मिनट तय की थी वहीं आउटगोइंग एसटीडी कॉल्स के लिए यह दर 2.40 रुपए प्रति मिनट रखी गई थी। ट्राई ने अब इन दरों को घटाकर क्रमश: एक रुपए प्रति मिनट और 1.50 रुपए प्रति मिनट कर दिया है।

इसी तरह राष्ट्रीय रोमिंग पर इनकमिंग कॉल्स की अधिकमत दर 1.75 रुपए प्रति मिनट से घटाकर 75 पैसे प्रति मिनट कर दी गई है।

ट्राई के बयान में कहा गया है, ‘राष्ट्रीय रोमिंग कॉल्स और एसएमएस के लिए उपरी सीमा घटा दी गयी है और एक नयी लचीली व्यवस्था शुरू की है जिसके जरिये सेवा प्रदाता विशेष दर वाउचरों (एसटीवी) और कॉम्बो वाउचरों के जरिये ग्राहक की जरूरत के हिसाब से रोमिंग दरों की पेशकश कर सकेंगे।’ इसके अलावा नियामक ने सभी ऑपरेटरों के लिए दो प्रकार के राष्ट्रीय नि.शुल्क रोमिंग प्लान की छूट दी है। ये बदलाव 1 जुलाई, 2013 से लागू होंगे।

SMS से रेल टिकट की बुकिंग

आज से एसएमएस के जरिये आप रेल टिकट बुक करा सकते हैं। यह सुविधा आज यानी एक जुलाई से शुरू कर दी गई है। इसके अलावे आज से टिकट रद्द करना भी महंगा हो गया है।

मोबाइल के जरिये टिकट की बुकिंग आप कहीं से भी और किसी भी समय एसएमएस द्वारा कर सकते हैं। यात्रियों को ट्रेन संख्या, जहां यात्रा करनी हो जगह का नाम, यात्रा की तारीख, यात्रा की श्रेणी, यात्री का नाम और उम्र का विवरण एसएमएस से 139 पर भेजना होगा। इस सेवा के लिए अभी दो फोन नंबर 139 और 5676714 दिए गए हैं। रेल टिकट बुकिंग की यह सुविधा सभी मोबाइल यूजर के लिए उपलब्ध होगी।

बताया जा रहा है कि रेल टिकट बुक करवाने के लिए दो एसएमएस करना जरूरी होगा। प्रति एसएमएस तीन रूपए का शुल्क लगेगा और भुगतान गेटवे की सुविधा के लिए पांच से दस रुपए का शुल्क लगेगा। इसके अलावा आपको किसी प्रिंटआउट की कोई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि एसएमएस पर कंफर्म टिकट को सफर के दौरान वैध माना जाएगा।

दूसरी ओर रेल मंत्रालय की ओर से किराया वापसी के नियमों में किए गए सभी बदलाव आज से लागू हो रहे हैं। नए नियमों के तहत यात्रियों को अब अधिकतम धन वापसी के लिए अपना टिकट मौजूदा 24 घंटे के नियम के बजाय यात्रा के कम से कम 48 घंटे पहले रद्द कराना होगा। यात्रियों को अब अपने कंफर्म टिकटों को रद्द कराने पर 25 प्रतिशत शुल्क कटौती के बाद शेष धन वापसी के लिए टिकट को ट्रेन के प्रस्थान समय से पूर्व 48 घंटे के भीतर और कम से कम छह घंटे पहले तक रद्द कराना होगा।


First Published: Monday, July 1, 2013, 18:08

comments powered by Disqus