Last Updated: Sunday, January 29, 2012, 04:02
नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच मौजूदा शादी विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की ताबडतोड़ लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया और लाभ के साथ बंद हुए।
गंणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को सर्राफा बाजार बंद रहा । अमेरिकी फेंडरल रिजर्व द्वारा उधारी दर कम रखने से डालर कमजोर हुआ । इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग बढ गयी । वैश्विक बाजार में सोने के भाव चढकर सात सप्ताह के उच्चस्तर 1740 डालर प्रति औंस हो गये । जो 7 दिसम्बर के बाद का उच्चस्तर है। न्यूयार्क में चांदी के भाव चढकर 34.10 डालर प्रति और हो गये ।
बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की ताबडतोड लिवाली के चलते सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया ।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 27,960 रूपये और 27,820 रूपये प्रति दस ग्राम मजबूत खुले । वैश्विक तेजी के बीच ताजा लिवाली के चलते सप्ताहांत में गिन्नी के भाव 50 रूपये चढकर 23350 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव शुरू में कमजोर खुले । बाद में स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते सप्ताहांत में 1000 रूपये की तेजी के साथ 56500 रूपये किलो बंद हुए।
लिवाली का लगातार समर्थन मिलने से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1725 रूपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में 57225 रूपये किलो बंद हुए।
First Published: Sunday, January 29, 2012, 09:32