तिमाही परिणामों पर होगी निवेशकों की नजर

तिमाही परिणामों पर होगी निवेशकों की नजर

तिमाही परिणामों पर होगी निवेशकों की नजरमुम्बई : शेयर बाजार के निवेशकों की निगाह अगले सप्ताह जहां कम्पनियों के तिमाही परिणामों पर बनी रहेगी, वहीं वे बड़ा फैसला करने से पहले बजट तक का इंतजार कर सकते हैं। अगले सप्ताह कई प्रमुख कम्पनियां 2012-13 की तीसरी तिमाही के लिए अपने परिणामों की घोषणा करेंगी। निवेशक परिणामों के साथ बोर्ड सदस्यों और विश्लेषकों की राय से भविष्य में कम्पनी की आय का अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे।

सोमवार को जुबिलैंट फूडवर्क्सक, किंगफिशर एयरलाइंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, ताज जीवीके होटल्स, श्री अधिकारी ब्रदर्स अपने परिणाम घोषित करने वाली प्रमुख कम्पनियां होंगी।

मंगलवार को कामत होटल्स, जिंदल होंटल्स, एनएचपीसी, यूको बैंक, युनाइटेड बैंक और ह्वील्स इंडिया परिणाम घोषित करने वाली प्रमुख कम्पनियां होंगी।

बुधवार को अपोलो टायर्स, सिप्ला, डनलप इंडिया, गोदरेज इंडस्ट्रीज, गुजरात होटल्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, मनाप्पुरम फाइनेंस, मुक्ता आर्ट्स और टेक महिंद्रा परिणाम घोषित करने वाली प्रमुख कम्पनियां होंगी।

गुरुवार को अपोलो अस्पताल, एनडीटीवी और टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स परिणाम की घोषणा करने वाली प्रमुख कम्पनियां होंगी।

शुक्रवार को जीएमआर इंफ्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा और टाटा केमिकल्स परिणाम घोषित करने वाली प्रमुख कम्पनियां होंगी।

शनिवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, रिलायंस मीडिया वर्क्स और श्री अष्ट विनायक परिणाम घोषित करने वाली प्रमुख कम्पनियां होंगी।

निवेशक अगले सप्ताह कोई भी फैसला करने से पहले आगामी बजट को भी ध्यान में रख सकते हैं और लम्बी अवधि के निवेश का फैसला करने से पहले थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 13:31

comments powered by Disqus