‘तीन फीसदी से नीचे आ सकती है मुद्रास्फीति’ - Zee News हिंदी

‘तीन फीसदी से नीचे आ सकती है मुद्रास्फीति’

 

नई दिल्ली : मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने बुधवार को उम्मीद जताई कि खाद्य मुद्रास्फीति महीने भर में घटकर तीन प्रतिशत से नीचे जा सकती है। बसु ने यहां दिल्ली इकनामिक्स कॉनक्लेव में कहा कि मुझे खाद्य मुद्रास्फीति के महीने भर में घटकर तीन प्रतिशत से नीचे आने की अपेक्षा है।

 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुद्रास्फीति को घटाने के उपाय सुझाने के लिए बसु की अध्यक्षता में ही एक समिति गठित की थी। खाद्य मुद्रास्फीति 22 अक्‍टूबर को समाप्त सप्ताह में 12.21 प्रतिशत की ऊंचाई को छू गई थी पिछले कई हफ्तों में इसमें गिरावट आ रही है और 26 नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह 6.6 प्रतिशत रही। थोक मूल्य सूचकांक आधारित खाद्य मुद्रास्फीति के नए आंकड़े कल जारी होने हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 14, 2011, 16:59

comments powered by Disqus