Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 21:38

नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम में आज 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। पिछले पांच साल में पेट्रोल के दाम में यह सबसे बड़ी एकमुश्त कटौती हुई है। मार्च के बाद पेट्रोल की कीमतों में यह चौथी कटौती है जिससे दिल्ली में पेट्रोल आज मध्यरात्रि से 63.09 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा। अभी दाम 66.09 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल के दाम स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर अलग-अलग शहरों में भिन्न होंगे। तीन रुपये की कटौती दिल्ली में वैट सहित है।
मुंबई में, पेट्रोल के दाम 3.15 रुपये घटकर 69.73 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में यह 73.48 रपये के बजाय 70.35 रुपये प्रति लीटर के दाम में पर उपलब्ध होगा। वहीं चेन्नई में दाम में 3.18 रुपये घटकर 65.90 रुपये प्रति लीटर होंगे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल के दाम में आज की गई कटौती से पहले लगातार तीन बार कटौती की जा चुकी है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां हर पखवाड़े दरों में संशोधन करती हैं।
इससे पहले, तेल कंपनियों ने 16 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.20 रपये लीटर की कटौती की थी। वहीं इन्होंने 16 मार्च को कीमतों में 2.40 रुपये और इसके अगले पखवाड़े एक रुपये लीटर की कटौती की थी।
आज की कटौती दिसंबर, 2008 के बाद की गई सबसे बड़ी कटौती है। दिसंबर, 2008 में कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 5 रुपये लीटर घटाकर 45.62 रुपये प्रति लीटर कर दिए थे।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पिछली बार मूल्य में किए गए संशोधन के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम 116.61 डालर प्रति बैरल से घटकर 107 डालर प्रति बैरल पर आ गए।
इसके अलावा, रुपया-डालर विनियम दर में भी हल्का सुधार आया है और डालर के मुकाबले रुपया 54.51 से सुधरकर 54.26 रुपये प्रति डालर पर आ गया।
उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि इसका लाभ ग्राहकों को पहुंचाने का निर्णय किया गया।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में विभिन्न पेट्रोलियम पदाथोर्ं के दाम नीचे आने से डीजल की बिक्री पर होने वाले घाटे में भी कमी आई है। डीजल पर होने वाली कम वसूली 6.48 रपये से घटकर 3.80 रुपये प्रति लीटर रह गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:48