Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 22:23
मुंबई : सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 3 के बाजार पूंजीकरण में 14,045 करोड़ रुपए घटा जिनमें अकेले ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 9,240 करोड़ रुपए घटा है। बाजार में सामान्य तौर पर गिरावट के बीच 25 मई से एक जून के बीच बंबई स्टाक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 1.55 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।
इनके अलावा सात कंपनियों - टीसीएस, कोल इंडिया, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एनटीपीसी और भारती एयरटेल - के बाजार पूंजीकरण में 13,114 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सरकारी कंपनी ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 9,240 करोड़ रुपए घटकर 2,10,721 करोड़ रुपए हो गया। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 4.2 फीसद गिरा।
ओएनजीसी के बाद आरआईएल दूसरे नंबर पर रही जिसका बाजार मूल्यांकन 2,717 करोड़ रुपए घटकर 2,23,881 करोड़ रुपए रहा जबकि एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 2,088 करोड़ रुपए घटकर 1,15,325 करोड़ रुपए रह गया।
जिन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई उनमें शीर्ष स्थान पर सीआईएल रही और इसका मूल्यांकन 5,084 करोड़ रुपए बढ़कर 2,02,944 करोड़ रुपए रहा। इसके अलावा एनटीपीसी, आईटीसी, एसबीआई, इन्फोसिस, टीसीएस और भारती के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 22:23