तीन साल में खत्म होगी शुल्क दरों की लड़ाई: ट्राई

तीन साल में खत्म होगी शुल्क दरों की लड़ाई: ट्राई

तीन साल में खत्म होगी शुल्क दरों की लड़ाई: ट्राईनई दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई के चेयरमैन ने कहा है कि मोबाइल कॉल दरों को लेकर जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा 3 से 5 साल में समाप्त हो जाएगी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने कहा कि अगले तीन से पांच साल तक कंपनियों के मार्जिन पर दबाव रहेगा और उसके बाद सुदृढीकरण होगा।

उन्होंने कहा, एक बार सुदृढ़ीकरण शुरू होने के बाद आप ऐसी स्थिति में आ जाते हैं जहां यह बाजार बिगाड़ने वाला कीमतों का दौर समाप्त हो जाएगा।

दो साल पहले तक जहां दूरसंचार कंपनियां शुल्क दरों पर जोर दे रहीं थी वहीं अब वे ग्राहकों को लुभाने के नए तरीके आजमा रही हैं जिनमें कम कीमत पर टॉकटाइम या उसी कीमत में अधिक टॉकटाइम शामिल है।

ट्राई के चेयरमैन ने दूरसंचार उद्योग की खराब होते हालात के लिए बाजार बिगाड़ने वाली दरों को एक बड़ा कारण बताया।

उन्होंने कहा, उन्हें जिस और चीज ने बुरी तरह प्रभावित किया वह बाजार बिगाड़ने वाली कीमतें हैं। आमतौर पर प्रीडेटरी कीमत से आशय कीमतों में वृद्धि से होता है जो ग्राहकों को संकट में डालें लेकिन यहां इसके उलटा है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई शुल्क दर को घटाकर दस पैसे करता है तो दूसरे इसे पांच पैसे या अन्य घटाकर एक पैसे कर देंगे। खुल्लर ने कहा कि इस तरह के कदम ने उद्योग में व्यापार खराब कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 17:30

comments powered by Disqus