तूफान सैंडी के कारण दूसरे दिन भी अमेरिकी शेयर बाजार बंद रहा

तूफान सैंडी के कारण दूसरे दिन भी न्यूयार्क शेयर बाजार बंद रहा

न्यूयार्क : न्यूयार्क शहर के तूफान की चपेट में आने और वाल स्ट्रीट में बिजली गुल रहने के कारण न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज (एनवायएसई) और नैस्डैक आज लगातार दूसरे दिन बंद रहा। 2001 में अमेरिका पर हुए आतंकवादी हमले के बाद यह पहला मौका है जब न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज और नैस्डैक बंद रहे।

एनवायएसई यूरोनेक्स्ट और नैस्डैक ओएमएक्स ग्रुप ने कहा कि उन्होंने उद्योग के कार्यकारियों और नियामकों के साथ मिलकर परामर्श किया और हालात ठीक रहे तो कल ये शेयर बाजार खुलेंगे। एनवायएसई ने एक बयान में कहा, यदि हालात ठीक रहे तो हम 31 अक्तूबर 2012 को अमेरिकी बाजार खोलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 16:38

comments powered by Disqus