तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार

तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार

मुम्बई : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुस्त आर्थिक संकेतों के बावजूद शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 189 अंक चढ़कर 17602 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54 अंक चढ़कर 5337 पर बंद हुए।

एशियाई बाजारों में सुस्ती की वजह से घरेलू बाजार हल्की मजबूती के साथ खुले। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के 55.5 के ऊपर बने रहने से बाजार को सहारा मिला।

आईटी, तकनीकी और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी आने की वजह से बाजार में जोश दिखाई दिया। कारोबार के पहले घंटे में ही निफ्टी 5300 के अहम स्तर के ऊपर पहुंच गया।

इसके बाद बाजार की मजबूती लगातार बढ़ती चली गई। यूरोपीय बाजारों की ठंडी शुरुआत भी घरेलू बाजारों के जोश को कम नहीं कर पाई। सेंसेक्स करीब 150 अंक और निफ्टी करीब 50 अंक चढ़े।

यूरोपीय बाजारों में मजबूती लौटने से घरेलू बाजार रफ्तार पकड़ते नजर आए। सेंसेक्स ने 200 अंकों की छलांग लगाई। निफ्टी 5350 के बेहद करीब पहुंचा। कारोबार के आखिर में बाजार में ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली दिखाई दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 16:49

comments powered by Disqus