तेल आयात कम नहीं करने का है दबाव : वीरप्पा मोइली

तेल आयात कम नहीं करने का है दबाव : वीरप्पा मोइली

तेल आयात कम नहीं करने का है दबाव : वीरप्पा मोइलीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने आरोप लगाया है कि तेल आयात लॉबी उनपर लगातार दबाव डाल रही है कि तेल आयात कम नहीं किया जाए। हालांकि मोइली ने अभी किसी का नाम नहीं लिया है।

मोइली ने शुक्रवार को यहां कहा कि तेल लॉबी मेरे निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। सरकार ने तेल आयात खर्च को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार का लक्ष्य 2030 तक तेल आयात व्यय शून्य स्तर पर लाने का है। उन्होंने कहा कि वे लॉबी के दबाव में आने वाले नहीं हैं और अपने निर्णय पर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।

First Published: Friday, June 14, 2013, 16:11

comments powered by Disqus