Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 06:06
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीसिंगापुर/नई दिल्ली : यूनान को प्रोत्साहन पैकेज देने की मंजूरी के बाद एशियाई कारोबार में तेल की कीमत में तेजी दर्ज की गई। यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्रियों ने यूनान को प्रोत्साहन पैकेज देने पर कल अपनी मुहर लगा दी। इस तेजी को देखते हुए भारत में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जाने लगी है।
न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड की कीमत मार्च डिलीवरी के लिए 1.78 डॉलर चढ़कर 105.02 डॉलर प्रति बैरल रही। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत अप्रैल डिलीवरी के लिए 8 सेंट बढ़कर 120.13 डॉलर दर्ज की गई। सिंगापुर स्थित आईजी मार्केट के शोध प्रमुख जस्टिन हार्पर ने कहा कि यूनान को प्रोत्साहन पैकेज मिलने से यूरोप में खुशी है जिसका असर तेल की कीमत पर पड़ा है।
एशियाई कारोबार में तेल की कीमत में तेजी को देखते हुए भारत में तेल की कीमतों में वृद्धि की आशंका प्रबल हो गई है। पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने आगाह किया है कि पेट्रोलियम कंपनियों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है, लेकिन चुनाव की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला टालना पड़ रहा है।
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 11:36