Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 14:05
नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) तेल के बदले अनाज घोटाले से जुड़े दस्तावेज पेश करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस भेजने की तैयारी में है जिसके कारण पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह को मंत्रिमंडल से बाहर होना पड़ा था।
सीआईसी का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें तत्कालीन सीआईसी वजाहत हबीबुल्ला के मामले पर निर्णय करने से पहले दस्तावेज पेश करने के आदेश को चुनौती दी गई थी। सीआईसी का यह कदम सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी की याचिका को खारिज करने के दो वर्ष बाद सामने आया है।
सीआईसी सूत्रों के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्तों के पदों में बदलाव करने के कारण इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यानंद मिश्रा के समक्ष यह मामला लाए जाने के बाद उन्होंने तत्काल अपने कर्मचारियों को इस संबंध में नोटिस भेजने का आदेश दिया जो आने वाले सप्ताह में भेजी जाएगी।
सीआईसी ने प्रवर्तन निदेशालय (आरटीआई के तहत छूट प्राप्त संगठन) को घोटाले से संबंधित दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को सभी संबंधित दस्तावेज सीआईसी के समक्ष पेश करने को कहा था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 14:05