Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 09:24
एथेंस. यूरोप के विकसित देशों की श्रेणी में शुमार ग्रीस इस समय अपने इतिहास के सबसे खतरनाक मोड़ पर खड़ा है. ग्रीस पर कुल 483 अरब डॉलर का कर्ज है जिसने आर्थिक जानकारों को चिंता में डाल दिया है क्योंकि ग्रीस के डिफॉल्ट होने का असर न केवल यूरोप बल्कि दुनियाभर पर इसकी गाज गिर सकती है.
ग्रीस को अभी तक दो अंतर्राष्ट्रीय बेलआउट पैकेज मिल चुके हैं जबकि डिफॉल्ट से बचने के लिए ग्रीस ने अपने बजट में भी काफी कटौती की थी लेकिन इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.
दरअसल खर्चों में तमाम तरह की कटौतियों के बावजूद देश का सरकारी घाटा बढ़कर 22 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है. कहा तो अब यह भी जाने लगा है कि ग्रीस की जीडीपी 5 फीसदी तक घट जाएगी. यूरोपीय देशों की ओर से लगातार ग्रीस को मदद पहुंचाने के कोशिश चल रही है. बावजूद इसके, यह तीसरा मौका है जबकी यहां की सरकार दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुकी है.
एक बार फिर 2008 वाली परिस्थितियां पैदा हो सकती है जब अमेरिकी बैंक लेहमन ब्रदर्स धराशायी हो गया था और अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में पहुंच गई थी. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की अमेरिका में बैठक शुरु हो चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक ग्रीस के डिफॉल्ट करने से यूरोपीय बैंकों के आगे 300 अरब डॉलर डूबने का खतरा पैदा हो जाएगा.
(एजेंसी)
First Published: Sunday, September 25, 2011, 14:54