त्यौहारी मांग के चलते चीनी में उछाल जारी

त्यौहारी मांग के चलते चीनी में उछाल जारी

त्यौहारी मांग के चलते चीनी में उछाल जारी नई दिल्ली : सीमित आपूर्ति के बीच त्यौहारी मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक बाजार में चीनी में 100 रूपये क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी। बाजार सूत्रों के अनुसार आगामी त्यौहारी और शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने चीनी का अतिरिक्त कोटा जारी किया है।

सरकार ने इस माह खुले बाजार में 40 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है। इसमें अक्तूबर और नवम्बर में दशहरा और दीवाली त्यौहारों के लिए 3 ,96 लाख टन लेंवी चीनी का कोटा शामिल है। चीनी तैयार एम 30 और एस 30 के भाव क्रमश: 3900 से 4000 रूपये और 3875 से 3975 रूपये से बढकर 100 रूपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3900 से 4100 रूपये और 3775 से 4075 रूपये क्विंटल बंद हुए।

मिल डिलीवरी एम 30 और एस 30 के भाव 3600 से 3970 रूपये और 3575 से 3950 रूपये से बढकर क्रमश: 3600 से 4000 रूपये और 3575 से 3975 रूपये क्विंटल बंद हुए।

मिलगेट चीनी , किनौनी के भाव 3980 रूपये से बढकर 4000 रूपये क्विंटल बंद हुए। चीनी मोरना , बागपत, और अनुपशहर के भाव चढकर सप्ताहांत में क्रमश: 3620 रूपये ,3630 रूपये और 3600 रूपये क्विंटल बंद हुए। चीनी मवाना और दौराला के भाव 3770 रूपये और 3740 रूपये क्विंटल बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 11:12

comments powered by Disqus