त्रिवेदी पेश करेंगे अपना पहला रेल बजट - Zee News हिंदी

त्रिवेदी पेश करेंगे अपना पहला रेल बजट



दिल्ली : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने मंगवार को कहा कि रेल बजट को जैसा होना चाहिए, वह ऐसा ही होने जा रहा है। वित्त वर्ष 2012-13 के रेल बजट को अंतिम रूप देते हुए उन्होंने यह बात कही।

 

त्रिवेदी बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद रेल बजट पेश करेंगे। यह उनका पहला रेल बजट है। भाड़े में वृद्धि की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रेल मंत्री ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, बुधवार को बजट है, पहले नहीं दिखाया जा सकता।

 

उल्लेखनीय है कि रेल किराए में 2003 से वृद्धि नहीं की गयी है। ऐसी संभावना है कि इस बार बजट में किराए पर रेल सुरक्षा उपकर के नाम पर वृद्धि की जा सकती है। लगाया जाए। काकोदकर समिति ने यह सिफारिश की है। इससे सालाना 5,000 करोड़ रुपये की आय हो सकती है।

 

टाने के लिये रेलवे के लिये कोष जुटाने के उद्देश्य से संसदीय समिति, योजना आयोग तथा रेलवे यूनियन ने सभी श्रेणियों में किराया बढ़ाये जाने का सुझाव दिया है। रेलवे की वित्तीय स्थिति को देखते हुए त्रिवेदी के लिये रेल बुनियादी ढांचा को बेहतर बनाना तथा यात्री सुविधाएं बढ़ाने की प्रमुख चुनौती होगी। बाधाओं के बावजूद त्रिवेदी कुछ नई ट्रेनों की घोषणा कर सकते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 20:03

comments powered by Disqus