Last Updated: Friday, October 7, 2011, 11:42
मुंबई : टाटा मोटर्स दक्षिण अफ्रीका के योहानसबर्ग इंटरनेशनल मोटर प्रदर्शनी में मांजा सेडान कार और प्राईमा रेंज के ट्रकों को रखा है. कंपनी अगले साल वहां के बाजार में इन वाहनों को औपचारिक रूप से पेश करेगी. टाटा मोटर्स ने अगले साल की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका में दोनों वाहन उपलब्ध कराना चाहती है.
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) पी.एम. तैलंग ने कहा ‘दक्षिण अफ्रीका में टाटा के इन नए वाहनों को पेश करने से
वहां पहले से मौजूद हमारे उत्पादों की श्रृंखला और विस्तृत होगी.’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 8, 2011, 11:49