द. एशिया के लिए साझा मुद्रा चाहता है बांग्लादेश

द. एशिया के लिए साझा मुद्रा चाहता है बांग्लादेश

नई दिल्ली : बांग्लादेश ने दक्षिण एशिया के लिए एक साझा मुद्रा अपनाए जाने की वकालत की है। उसका मानना है कि इससे क्षेत्र में व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही आर्थिक एकीकरण को भी बल मिलेगा।

बांग्लादेश के वित्त मंत्री अबुल माल ए मुहिथ ने कहा, ‘‘दक्षिण एशिया में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक साझा मुद्रा, समय की जरूरत है। इस तरह की मुद्रा पेश किए जाने से क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण बढ़ेगा।’’ उद्योग मंडल सीआईआई के निवेश और व्यापार के जरिये उप क्षेत्रीय विकास पर सत्र के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। मुहिथ यहां ग्रेटर नोएडा में चल रही एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की सालाना बैठक में शामिल होने आए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश को समान मुद्रा पर पहल को आगे बढ़ाना चाहिए। हाल में इमारत ढहने और आग लगने की घटनाओं से बांग्लादेश के परिधान उद्योग पर पड़े असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार कपड़ा उद्योग पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दे रही है और कारखानों की सुरक्षा के लिए सर्वेक्षण करा रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 14:54

comments powered by Disqus