Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 17:12
सोल : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ओडिशा में पोस्को की इस्पात परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर रविवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्युंग-बक को आश्वस्त किया। सिंह ने द्विपक्षीय बातचीत के दौरान ली को बताया कि पोस्को परियोजना में प्रगति हो रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी पोस्को की ओडिशा में 12 अरब डॉलर की इस्पात परियोजना लगाने की योजना है जिसे देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बताया जा रहा है।
दोनों नेताओ की बातचीत के बाद जारी साझा बयान में कहा गया है, दोनों नेताओं ने ओडिशा में पोस्को परियोजना के कार्यान्वयन की महत्ता को भी फिर से दोहराया। ऐसा माना जाता है कि बैठक में सिंह ने ही पोस्को का मुद्दा उठाया और उन्हें बताया कि भारत इस परियोजना का जल्द कार्यान्वयन देखना चाहेगा।
बाद में विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि सिंह तथा ली ने पोस्को पर बात की लेकिन विस्तृत नहीं। मंत्रालय में सचिव (पूर्व) संजय सिंह ने कहा, हमने बताया कि पोस्को परियोजना के कार्यान्वयन में प्रगति हो रही है। इस परियोजना को अनेक सरकारी मंजूरियां जारी की जा चुकी हैं।
अधिकारी ने कहा, ओडिशा सरकार परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण कर रही है। कुछ कानूनी मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाना होगा। हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में और प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने परियोजना के लिए लगभग 2,200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है जो कि परियोजना के लिए आवश्यक कुल भूमिका का लगभग 60 प्रतिशत है। ली द्वारा आयोजित भोज में पोस्को के सीईओ चुंग जून-यांग ने सिंह से मुलाकात की। ऐसा माना जाता है कि सिंह ने चुंग से कहा, हम धीमी लेकिन ठोस प्रगति कर रहे हैं। हम इसका जल्द कार्यान्वयन देखना चाहेंगे।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरणीय तथा अन्य मुद्दों तथा स्थानीय लोगों के विरोध के चलते परियोजना में देरी हुई है। स्थानीय लोगों को आशांका है कि इस परियोजना से उनकी कृषि तथा वन आधारित आजीविका प्रभावित होगी। उल्लेखनीय है कि सिंह की कोरिया की प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से बैठक होनी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 11:59