Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 19:59
बेंगलुरु: सार्वजनिक क्षेत्र के कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (केपीसीएल) ने गुरुवार को कहा कि दक्षिणी पावर ग्रिड फेल नहीं हो सकता है। केपीसीएल के एक अधिकारी ने कहा कि एहतियाती कदम के तौर पर हमने अपने राज्य और दक्षिणी पावर ग्रिड की जांच की है ताकि अन्य पावर ग्रिड की तरह इसके फेल होने की घटना नहीं हो।
राज्य के ऊर्जा मंत्री शोभा करांदलाजे ने केपीसीएल, वितरण कम्पनियों और राज्य बिजली नियामक आयोग के साथ एक बैठक कर राज्य में बिजली की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी ग्रिड से जुड़ी इकाई नियमों का पूरा पालन करती है और उतनी ही बिजली खींचती है, जितना का उन्हें हक है, ताकि 50 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी बनी रहे।
दक्षिणी ग्रिड में विशेष सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है, जो 50 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी बरकरार रखती है और इसमें गिरावट आने पर यह प्रणाली सक्रिय हो जाती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 19:59