‘दरों में बदलाव मुद्रास्फीति पर निर्भर’ - Zee News हिंदी

‘दरों में बदलाव मुद्रास्फीति पर निर्भर’

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के निर्णय को ‘उचित’ ठहराते हुए प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के चेयरमैन सी. रंगराजन ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में किया जाने वाला बदलाव मुद्रास्फीति में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा। रंगराजन ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि रिजर्व बैंक ने सतर्कता भरा रुख अपनाया है और मुझे लगता है कि यह उचित है।

 

नीतिगत बदलाव मुद्रास्फीति की चाल पर निर्भर करेगा। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने उंचे राजकोषीय घाटे और कच्चे तेल में तेजी को देखते हुए प्रमुख नीतिगत दरों के साथ आज छेड़छाड़ नहीं की। हालांकि, केन्द्रीय बैंक ने पिछले सप्ताह सीआरआर 5.5 प्रतिशत से घटाकर 4.75 प्रतिशत कर दिया था। कच्चे तेल की कीमतें 125 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गई हैं जिससे मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ने की आशका है।

 

फरवरी में सकल मुद्रास्फीति बढ़कर 6.95 प्रतिशत पर पहुंच गई जो जनवरी में 6.55 प्रतिशत थी। रंगराजन ने कहा कि मेरे विचार से, सीआरआर में 0.75 प्रतिशत की कटौती एक साहसिक निर्णय था। मेरे लिए सीआरआर मौद्रिक नीति का एक बहुत महत्वपूर्ण हथियार है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 15:24

comments powered by Disqus