दवा निर्यात बढ़ाने को बना परामर्श समूह

दवा निर्यात बढ़ाने को बना परामर्श समूह

दवा निर्यात बढ़ाने को बना परामर्श समूह नई दिल्ली : देश के दवा निर्यात को बढ़ाने के उद्देश्य से वाणिज्य विभाग ने एक परामर्श समूह गठित किया है जिसमें सरकारी अधिकारियों के साथ साथ उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार तथा उद्योग जगत के बीच परामर्श की मानक प्रणाली के लिए यह समूह बनाया गया है ताकि अंतरराष्ट्रीय दवा निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढाई जा सके।

यह समूह सस्ती, सुरक्षित तथा गुणवत्तापरक दवाओं के स्रोत के रूप में भारत की ब्रांड छवि बनाने के उपाय सुझाएगा।

समूह में मुख्य मंत्रालयों के सचिवों को भी शामिल किया गया है। समूह निर्यात के लिए दवा क्षेत्र में निवेश सुधारने जैसे मुद्दों पर भी विचार करेगा।

सूत्रों ने कहा कि यह समूह नवोन्मेष को मजबूती देने के पहलू को भी देखेगा।

भारतीय दवा उद्योग में 10,000 से अधिक कंपनियां हैं और यह एक लाख करोड़ रुपए का उद्योग है जिसमें से 60,000 करोड़ रुपए का घरेलू बाजार है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 13:15

comments powered by Disqus