Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 07:17
मुंबई: दशहरा के मौके पर गुरुवार को सर्राफा, इस्पात, धातु और प्लास्टिक सहित सभी थोक जिंस बाजार बंद हैं. वहीं, मुंबई में भी सर्राफा और तेल व तिलहन सहित सभी जिंस बाजार बंद हैं.
बांबे स्टाक एक्सचेंज, नेशनल स्टाक एक्सचेंज और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार भी इस अवसर पर बंद हैं.
First Published: Thursday, October 6, 2011, 12:47