Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 07:29
न्यूयार्क : अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल नेटवर्किंग इंटरनेट वेबसाइट फेसबुक अप्रैल और जून, 2012 के बीच अपना प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने का विचार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार शेयर बेचकर बाजार से 10 से 12 अरब डालर की पूंजी जुटाने की उसकी योजना है।
अखबार वालस्ट्रीट जर्नल की रपट के अनुसार, फेसबुक के अंदर इस समय चर्चा चल रही है कि इस निर्गम के लिए प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (अमेरिकी शेयर बाजार नियामक) के सामने आवेदन पेश करने का समय क्या रखा जाए। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का इरादा अप्रैल-जून 2012 के बीच बाजार में उतरने का है।
इस मुद्दे के जानकार सूत्रों के हवाले से अखबार ने कहा है कंपनी को उम्मीद है कि बाजार में उसकी हैसियत कम से कम 100 अरब डालर की आंकी जाएगी। सूत्रों के अनुसार फेसबुक के संस्थापक और मुख्यकार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने अभी आईपीओ के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं किया है। उन्होंने इससे पहले कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने के बारे में अपनी अनिच्छा प्रकट की थी।
रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के प्रवक्ता लैरी यू ने कहा कि हम आईपीओ के बारे में की जा रही अटकलबाजियों में शामल नहीं होना चाहते। फेसबुक को इस समय 80 करोड लोग इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें से 50 करोड़ लोग रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 12:59