Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 12:35

नई दिल्ली : देश की राजधानी में गुरुवार से शुरू हो रहे 11वें ऑटो एक्सपो में देश-विदेश की लगभग सभी प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। दिल्ली के प्रगति मैदान में पांच जनवरी से शुरू होने वाला ऑटो एक्सपो पांच दिनों तक चलेगा और इस दौरान कई वाहनों के लांच होने या पहली बार प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
एक्सपो में 24 देशों की करीब 1,500 कम्पनियां हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही जर्मनी की 37 कम्पनियां 'मेड इन जर्मनी' नारे के साथ हिस्सा लेंगी।
एक्सपो हर दो सालों में एक बार आयोजित किया जाता है। इस साल सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम), भारतीय उद्योग परिसंघ और ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्युफैक्च र्स एसोसिएशन मिलकर एक्सपो का आयोजन कर रहे हैं। इस साल इसमें पांच लाख दर्शकों के आने का अनुमान है।
प्राइवाटरहाउसकूपर्स के ऑटोमोटिव प्रैक्टिस के साझेदार अब्दुल मजीद ने आईएएनएस से कहा, वाहन निर्माता कम्पनियां भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसलिए वे अपने उत्पाद यहां प्रदर्शित करेंगी।
इस साल के एक्सपो में जिन कम्पनियों के उत्पादों के लांच किए जाने या पहली बार प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है, वे इस प्रकार हैं :
-मारुति सुजुकी की बहुद्देश्यीय कार एर्टिगा।
-मारुत सुजुकी की कम्पैक्ट एसयूवी स्विफ्ट स्पोर्ट्स।
-ह्युंडई की बहुद्देश्यीय कार एचएनडी-7, तीन दरवाजों वाली वेलोस्टर और महंगी श्रेणी की एलांट्रा।
-टाटा मोटर्स की नैनो का डीजल मॉडल।
-रेनॉल्ट की हैचबैक कार पल्स और एसयूवी डस्टर।
-मर्सीडीज की नई एम-क्लास, स्पोर्ट्स कार रोडस्टर और कंसेप्ट कार ए-क्लास।
-बीएमडब्ल्यू की छोटी कारें।
-ऑडी की एसयूवी क्यू3।
-फेरारी और पियोग्योट की पहली बार हिस्सेदारी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 18:05