Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 18:29

नई दिल्ली : उत्पादक क्षेत्रों से कम आवक के बीच राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजारों में प्याज के भाव 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गये हैं। स्थानीय खुदरा कारोबारी यहां प्याज 55-60 रुपए प्रति किलो के भाव से बेच रहे हैं जबकि संगठित खुदरा कारोबार में यह भाव कम है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मदर डेयरी के 350 सफल स्टोरों में प्याज 45 रुपये प्रति किलो है। वहीं मोर खुदरा स्टोर पर इसके भाव 50 रुपये प्रति किलो हैं।
राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास फाउंडेशन के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में प्याज की आपूर्ति घटकर 6000 क्विंटल रह गई है जो दस दिन पहले 11,480 क्विंटल थी।
आजादपुर मंडी में प्याज व्यापारियों की एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र बुद्धिराज ने कहा, प्याज की थोक कीमत 40-45 रुपये प्रति किलो हो गई है। बीते 8-10 दिन में उत्पादक राज्यों से प्याज की आवक घटी है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक से नयी फसल की आवक सितंबर-अक्टूबर तक आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि कीमतों में बढोतरी से चिंतित दिल्ली सरकार ने 350 स्टोरों पर प्याज की ब्रिकी उचित दाम पर पहले ही शुरू कर दी है। इस बीच लासलगांव में प्याज के दाम बढ़कर 31.50 रपये प्रति किलो हो गए हैं जो 31 जुलाई को 24 रुपये प्रति किलो थे। पंजाब हरियाणा व चंडीगढ़ में प्याज की खुदरा कीमत बढ़कर 50-55 रुपये प्रति किलो हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 18:29