Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 08:57
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कहा है कि कि 320 अनाधिकृत कॉलोनी में निजी संपत्ति की खरीद, बिक्री की अनुमति एक दो दिनों में दे दी जाएगी। इन संपत्तियों को कुछ दिनों पहले ही नियमित किया गया था।
अनाधिकृत कॉलोनी से संबंधित विभिन्न मुद्दों के निपटारे के लिए गठित कार्यबल की पहली बैठक के दौरान यह फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता करने वाली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि 320 कॉलोनी में संपत्ति की खरीद बिक्री के साथ ही पंजीकरण को लेकर एक दो दिनों में अनुमति दे दी जाएगी।
First Published: Thursday, September 27, 2012, 08:57