Last Updated: Friday, January 18, 2013, 09:45
नई दिल्ली : केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को नई दिल्ली और मुम्बई में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) की वीडियो टेलीफोनी सेवा की शुरूआत की। एमटीएनएल दोनों महानगरों में उच्च गुणवत्ता की वीडियो कालिंग सुविधा प्रदान करने वाला पहला दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गया है।
अत्याधुनिक वीडियो कालिंग सेवा के लिए अहमदाबाद स्थित आईसीटी सेवा प्रदाता साई इन्फोसिस्टम (इंडिया), एमटीएनएल का तकनीकी सहयोगी है। इस सेवा का लाभ मौजूदा एमटीएनएल कनेक्शन के ऊपर लिया जा सकता है।
एमटीएनएल का कोई भी उपभोक्ता एमटीएनएल की लैंडलाईन या फाइबर नेटवर्क के द्वारा उच्च गुणवत्ता की वीडियो कॉल की सुविधा का लाभ उठा सकता है। इसके साथ ही अब तक महंगी रही वीडियो कान्फ्रेंसिंग सेवा का लाभ अब व्यावसायिक और सरकारी कार्यालय आसानी से उठा सकते हैं। एमटीएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर विशेष पीवीसी (प्राईवेट वर्चुवल सर्किट) के द्वारा इस सेवा को प्रदान करेगा।
वीडियो टेलीफोनी सेवा की शुरुआत से अब तुरन्त बैठक, बिक्री समीक्षा और प्रशिक्षण सत्र की लागत घटकर एक चौथाई रह जाएगी। इस सेवा के उपयोग द्वारा अब देश के भीतर एमटीएनएल, बीएसएनएल एचडी-वॉयस और वीडियो टेलीफोनी नेटवर्क पर कॉल की जा सकेगी। वीडियो कॉल के लिए प्रति मिनट 2.50 रुपए का शुल्क देना होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 09:45