Last Updated: Monday, May 28, 2012, 18:11

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सोमवार को पेश बजट में पेट्रोल के बढे़ हुए मूल्य पर वैट घटा दिया है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 1.26 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। अब 71.92 रुपये प्रति लीटर के दाम से लोगों को पेट्रोल मिलेगा। वहीं, दिल्ली में सीएनजी अब महंगी होगी, सरकार ने सीएनजी पर पांच फीसदी वैट बढ़ा दिया है।
बीते दिनों पेट्रोल के दाम में 7.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 73.18 रुपये की दर से पेट्रोल मिल रहा है। हालांकि यह कटौती मामूली है और लोगों को मामूली राहत दी गई है।
इससे पहले, दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की आज हंगामेदार शुरुआत हुई। भाजपा विधायकों की ओर से शहर में बिजली और पानी की किल्लत का मुद्दा उठाए जाने के बाद सदन में हंगामा हो गया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद नेता प्रतिपक्ष वीके मल्होत्रा ने बिजली और पानी के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री ने मांग को खारिज कर दिया जिससे विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे । भाजपा विधायक खड़े होकर तख्तियां दिखाने लगे और नागरिकों को बिजली, पानी मुहैया कराने में नाकाम रहने पर सरकार की आलोचना की।
कुछ विधायक तो वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। भाजपा विधायक सुभाष सचदेवा ने विरोध के लिए अपने कपड़ों पर नारे लिखे थे और बाल मुंडवा लिए थे। अध्यक्ष ने मार्शलों से कहा कि वह सचदेवा को अस्थायी तौर पर सदन से बाहर करें और नारे लिखे हुए कपड़े उतार कर आने के बाद ही सदन में प्रवेश की इजाजत दें।
इससे पहले, यह संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली का बजट सत्र में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस आशय का ऐलान कर सकती हैं। सरकार पेट्रोल पर से पांच रुपये प्रति लीटर दाम घटा सकती हैं।
गौर हो कि इस समय दिल्ली में पेट्रोल पर 20 फीसदी वैट लगता है। वहीं, विपक्ष का कहना है कि सरकार की यह कोशिश महज छलावा है। गौर हो कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सोमवार को साल 2013 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सालाना बजट पेश करते समय सामाजिक क्षेत्रों तथा विकास पर विशेष ध्यान दे सकती हैं। इसके अलावा पेट्रोल की बढ़ी कीमतों में भी दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
इस बात की संभावना है कि सोमवार को पेश किए जाने वाला बजट लोकलुभावन होगा और इसके जरिये काग्रेस अपना समर्थन आधार तैयार करने की कोशिश कर सकती है। गौर हो कि दिल्ली नगर निगम चुनावों में हार के बाद पार्टी अपना खोया जनाधार फिर से हासिल करने के मूड में है।
सरकार के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, बजट का फोकस सामाजिक क्षेत्रों के विकास पर हो सकता है। बजट सत्र के पहले दिन पेश किए जाने वाले बजट में मुख्यामंत्री शीला दीक्षित पेट्रोल की कीमत में की गई भारी वृद्धि से लोगों को राहत दिलाने के लिए ईंधन पर मूल्य विंर्द्धत कर (वैट) में कटौती की घोषणा कर सकती हैं, जिससे पेट्रोल की कीमतों में कटौती हो सकती है।
First Published: Monday, May 28, 2012, 18:11