दिल्ली में BPL कार्डधारकों को 12 रियायती सिलेंडर -BPL cardholders in Delhi to get 12 subsidised LPG cylinders

दिल्ली में BPL कार्डधारकों को 12 रियायती सिलेंडर

दिल्ली में BPL कार्डधारकों को 12 रियायती सिलेंडर नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि बीपीएल कार्डधारकों और अन्य वंचित वगोर्ं के लिए सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 की जाएगी।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। दिल्ली सरकार के ‘कैरोसीन मुक्त कार्यक्रम’ के तहत यह निर्णय किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बीपीएल, अंत्योदय और जेआरसी कार्डधारकों को तीन और सब्सिडी वाले सिलेंडर देने का फैसला किया गया है।

कुछ ही दिन पहले केंद्र सरकार ने एक साल में दिये जाने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या छह से बढ़ाकर नौ कर दी है। लेकिन दिल्ली सरकार नवंबर में ही राजधानी के करीब 3.56 लाख गरीब परिवारों को सालाना 9 रियायती सिलेंडर देने की घोषणा कर चुकी है। अब यह संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 16:27

comments powered by Disqus