Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 23:07
नई दिल्ली : इस साल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से प्रगति मैदान में शुरू होगा और आयोजकों को उम्मीद है कि 15 लाख लोग इसे देखने आएंगे। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) की चेयरपर्सन रीता मेनन ने संवाददाताओं को बताया कि 14 दिन के इस आयोजन में 6,000 से अधिक कंपनियों (प्रदर्शकों) के भाग लेने की संभावना है। पिछले साल 14 लाख लोग मेला देखने आये थे।
उन्होंने बताया कि इस बार टिकट दस रपये महंगा कर दिया गया है। आम दिनों में वयस्कों के लिए टिकट का दाम 50 रुपए तथा बच्चों के लिए 30 रुपए रहेगा। सप्ताहांत में टिकट की दर कमश: 80 रुपए तथा 50 रुपए रहेगी।
मेनन ने कहा कि बढ़ते खर्च को देखते हुए टिकट को महंगा किया गया है। प्रवेश टिकट सभी मेट्रो स्टेशनों पर भी उपलब्ध होंगे। वरिष्ठ नागरिकों तथा विकलांगों के लिए प्रवेश निशुल्क होगा।
मेले के पहले पांच दिन कारोबारियों के लिए होंगे। आम लोगों के लिए मेला 19 से 27 सितंबर तक खुला रहेगा। प्रवेश 9.30 बजे से 7.30 बजे के बीच रहेगा। इस बार मेले की थीम स्किलिंग इंडिया रखी गई है। बेलारूस को सहयोगी देश का दर्जा दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:07