Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 12:00

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली में आज आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे की कमी आएगी जबकि डीजल 37 पैसे महंगा हो जाएगा।
पेट्रोल का दाम अभी 71.17 रुपये लीटर है, जो घटने के बाद 70.25 रुपया हो जाएगा। दिल्ली में वर्तमान में डीजल 40.91 रुपये लीटर है, जो बढ़ोतरी के बाद 41.28 रुपये हो जाएगा।
तेल कंपनियों द्वारा पिछले महीने पेट्रोल की कीमतों में भारी इजाफा करने के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी के लोगों को राहत देते हुए बढ़े हुए मूल्य पर वैट न लगाने की घोषणा की थी।
दिल्ली विधानसभा में वित्त वर्ष 2012-13 का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पेट्रोल की कीमत कम करने की घोषणा की थी। सरकार के उसी फैसले के तहत कीमत में कमी संबंधी अधिसूचना जारी की जा रही है। जो आज रात 12 बजे से लागू होगी।
First Published: Sunday, June 17, 2012, 12:00