दिल्ली में घर का सपना और महंगा - Zee News हिंदी

दिल्ली में घर का सपना और महंगा

नई दिल्ली:   दिल्ली में घर का सपना संजोए लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। दिल्ली सरकार कैबिनेट की बैठक में सोमवार को नए सर्किल रेट का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। नए सर्किल रेट में 15 से 250 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। जमीन की कीमत के आधार पर तय होने वाले सर्किल रेट में भारी इजाफा किया गया है।

 

विभिन्न सर्किल रेट में 15 से 250 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा सर्किल रेट ए कैटेगरी में बढ़ाया गया है जिसमें 250 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

 

दिल्ली में ए कैटेगरी में अब तक सर्किल रेट 86,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर था, जिसे अब बढ़ाकर 2,15,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है।

 

इस तरह बी कैटेगरी में 68,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 1,36,000 रुपये कर दिया गया है. सबसे निचली एच कैटेगरी में सर्किल रेट 13,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 15,870 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है।

 

सर्किल रेट से जमीन की रजिस्ट्री का भाव और स्टांप ड्यूटी तय होती है। अगर सर्किट रेट महंगे होंगे तो जमीन भी महंगी हो जाएगी।

 

कैटेगरी की कॉलोनियों वाले कॉलोनियों के दरों में 250 फीसदी बढोतरी का फैसला किया किया गया है। बी,सी और डी श्रेणी कॉलोनियों के सर्किल रेट में 100 फीसदी का इजाफा किया गया है। कैटेगरी वाले घरों की कीमत में 25 फीसदी और एफ कैटेगरी श्रेणी के घरों के लिए 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

 

दिल्ली में जमीन और अचल संपत्ति का न्यूनतम मूल्यांकन सर्किल रेट के हिसाब से किया जाता है। इनमें किसी भी तरह की वृद्धि से संपत्ति की कीमतों में उछाल आएगा। दिल्ली राजस्व विभाग में अधिकारियों के मुताबिक सरकार संपत्ति सौदों में काले धन के प्रवाह को रोकने के लिए सर्किल रेट बढ़ाना चाहती है ताकि उसे पंजीकरण शुल्क व स्टांप ड्यूटी के रूप में राजस्व का नुकसान नहीं हो।

 

इससे पहले सरकार ने इसी साल फरवरी में सर्किल रेट में 100 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की थी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 16:59

comments powered by Disqus