दिल्ली में पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़े

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़े

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़ेनई दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल पर वैट में छूट वापस लिए जाने से बुधवार से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए है। इंडियन आयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल के दाम 32 पैसे तक बढ़ा दिए गए हैं। अन्य जगहों पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल जून में दी गई वैट पर छूट वापस लिए जाने के चलते पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि, हमने कीमतें आज से ही बढ़ाई हैं। दिल्ली में आज से पेट्रोल के दाम 67.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 12:21

comments powered by Disqus