दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी का ऐलान

दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी का ऐलान

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली में बिजली खपत पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार ने सब्सिडी का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद आम आदमी को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। गौर हो कि कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी थी। एक जुलाई से बढ़ी हुई दरें लागू भी हो गई थी।

अब 200 यूनिटों तक खपत करने वालों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 200 यूनिट तक एक रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलेगी। जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर अब कुछ कम बोझ पड़ेगा। नई दरों के मुताबिक 3.70 रुपये/यूनिट की जगह अब 2.20 रुपये ही चुकाने होंगे।

First Published: Monday, July 2, 2012, 13:16

comments powered by Disqus