Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 22:02
नई दिल्ली : देश के लगभग दो तिहाई हिस्से में चालू मानूसन सत्र के दौरान कम अथवा अपर्याप्त बरसात हुई है। दिल्ली में मानसून की आहट सुनाई देने में देर होने की संभावना दिखाई दे रही है।
मंगलवार शाम को मौसम कार्यालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार बरसात के दायरे में आये देश की कुल भूमि के प्रतिशत के संदर्भ में देश में 69 प्रतिशत भागों में कम अथवा अपर्याप्त बरसात हुई है।
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मानसून का उत्तरी क्षेत्र और दिल्ली की तरफ कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है तथा 29 जून की मौसमी बरसात की तिथि आगे खिसक सकती है।हालांकि उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह अच्छी बरसात देखने को मिल सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के पूवार्ध में मानूसन की बेहतर बरसात होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 22:02