Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 08:51
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल और जनवरी के बीच मूल्यवर्धित कर, वैट से 11,283 करोड़ रुपये का संग्रह किया है जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए वैट संग्रह से 14 प्रतिशत अधिक है।
सरकार ने अपने बजट में 2011-12 में वैट से 14,500 करोड़ रुपये का कुल संग्रह होने का अनुमान व्यक्त किया था। वित्त विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस महीने के अंत तक अनुमानित राशि का संग्रह होने की उम्मीद है।
वित्त वर्ष 2011.12 में 20,246 करोड़ रुपये के कुल अनुमानित राजस्व संग्रह में वैट की हिस्सेदारी 77.82 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने एक अप्रैल से 31 जनवरी तक वैट से 11,283 करोड़ रुपये का संग्रह किया जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9,700 करोड़ रुपये था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 14:21