दिसंबर माह में देश में नियुक्ति बढ़ीं

दिसंबर माह में देश में नियुक्ति बढ़ीं

नई दिल्ली : वाहन और बैंकिंग क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं के मद्देनजर दिसंबर माह में देश में नियुक्तियां बढ़ी हैं। नौकरी से जुड़े पोर्टल नौकरी डाट काम ने कहा कि पिछले महीने नियुक्तियों में आई तेजी सकारात्मक संकेत है।

वाहन और बैंकिंग क्षेत्र में पिछले महीने अधिक नियुक्तियां हुयीं, हालांकि दूरसंचार, दवा, निर्माण और बीमा क्षेत्र में सकारात्मक गतिविधि दर्ज हुई। नियुक्ति की गतिविधि से जुड़ा मासिक संकेतक नौकरी जॉब स्पीक सूचकांक दिसंबर में बढ़कर 1,150 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 1,120 पर था।

नौकरी डाट काम ने एक बयान में कहा कि पारंपरिक तौर पर दिसंबर के महीने में आम तौर पर सभी क्षेत्रों में नियुक्ति कम होती है हालांकि इस साल सूचना प्राद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी सेवाएं और तेल एवं गैस क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में नियुक्ति बढ़ी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 13:53

comments powered by Disqus