Last Updated: Friday, February 10, 2012, 06:18
नई दिल्ली: औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर दिसंबर 2011 में मात्र 1.8 प्रतिशत रही । खनन और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में उत्पादन घटने से कुल दिसंबर में कुल औद्योगिक वृद्धि प्रभावित हुई। दिसंबर 2010 में औद्योगिक वृद्धि सालाना आधार पर 8.1 फीसद थी।
सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसबर,11 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन एक साल पहले इसी माह की तुलना में 1.8 फीसद उंचा रहा। दिसंबर 2010 में कारखाना क्षेत्र की वृद्धि दर 8.7 फीसद थी। सूचकांक में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान 75 फीसद है। खनन क्षेत्र का उत्पादन इस बार दिसंबर में एक साल पहले से 3.7 फीसद कम रहा। साल भर पहले इसी दौरान इस क्षेत्र में 5.9 फीसद उत्पादन वृद्धि हुई थी।
बिजली उत्पादन में 9.1 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज हुई जबकि इससे पिछले साल की समान अवधि में वृद्धि 5.9 फीसद थी। विनिर्माण क्षेत्र में मशीन उपकरण बनाने वाले पूंजीगत उद्योग क्षेत्र के उत्पादन में 16.5 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी जबकि 2010 की समान अवधि में इस क्षेत्र में 20.2 फीसद की वृद्धि दर्ज की गयी थी। समीक्षाधीन माह में 22 प्रकार के उद्योग समूहों में से 15 में वृद्धि दर्ज हुई।
दिसंबर,11 में मूल औद्योगिक माल का उत्पादन चार फीसद बढ़ा जबकि पिछले साल की समान अवधि में इस क्षेत्र की वृद्धि 7.8 फीसद थी। हालांकि मध्यवर्ती वस्तुओं के उत्पादन में 2.8 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी जबकि दिसंबर 2010 में इस क्षेत्र में 8.1 फीसद की वृद्धि हुई थी। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर 2011 के दौरान औद्योगिक वृद्धि दर 3.6 फीसद रही जबकि पिछले साल की उसी अवधि में यह 8.3 फीसद थी।
दिसंबर 2011 के दौरान कुल मिला कर उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में 10 फीसद की वृद्धि दर्ज की गयी। जबकि दिसंबर,2010 में यह वृद्धि दर 3.5 फीसद थी। उपभोक्ता वस्तुओं में टिकाउ उपभोक्ता उत्पादों का उत्पादन 5.3 फीसद बढ़ा जबकि दिसंबर 2010 में वृद्धि दर 7.8 फीसद थी। इसी तरह गैर टिकाउ उपभोक्ता उत्पादों का उत्पादन एक साल पहले के 0.6 प्रतिशत की तुलना में 13.4 फीसद की दर से बढा ।
उक्त महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि का कम होना उम्मीदों के अनुरूप है क्यांकि दिसंबर के दौरान आठ प्रमुख आधाभूत उद्योगों की वृद्धि दर मात्र 3.1 फीसद रही थी। ऐसा मुख्य तौर पर कच्चे तेल, इस्पात और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट के कारण हुआ। दिसंबर 2010 के दौरान इन प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि दर 6.3 फीसद थी। आठ प्रमुख आधारभूत उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन में कुल मिलाकर 37.9 फीसद योगदान है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 08:41